HomeBiharइमामगंज से दीपा मांझी ने भरा भर्चा, बहू के साथ पहुंचे केंद्रीय...

इमामगंज से दीपा मांझी ने भरा भर्चा, बहू के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी

लाइव सिटीज, गया: गया की दो विधानसभा सीट बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हो रहा है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों हाई प्रोफाइल सीटें हैं. दोनों जगहों से दिग्गजों के बेटे और बहू चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज सीट से नामांकन दाखिल किया. वहीं बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने भी पर्चा भरा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी के साथ दिखे

दीपा मांझी के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “राजनीति में दीपा मांझी की एक अलग पहचान है. ऐसी बात नहीं है कि जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी है इस वजह से राजनीति में पहचान है. ये पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं.

दीपा मांझी ने बताया कि वह राजनीति में पूर्व से रही हैं. जिला परिषद सदस्य रही हैं. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गईं. इसके पूर्व वह अपनी मां (बाराचट्टी से विधायक ज्योति मांझी) के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए कोई नई बात नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments