HomeBiharजन सुराज पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम...

जन सुराज पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की कर दी घोषणा, पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार की जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से तीन सीटों पर जन सुराज पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था. आज रामगढ़ सीट के लिए भी कैंडिडेट घोषित हो गया है. कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कैमूर में प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहा कि सुशील सिंह कुशवाहा हमारे आधिकारिक उम्मीदवार होंगे.

रामगढ़ सीट से जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट सुशील सिंह कुशवाहा की पहचान जमीनी नेता की रही है. इलाके में लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. साल 2019 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर बक्सर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. उस चुनाव में उनको 80 हजार वोट मिले थे. वह बसपा के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं.

इससे पहले प्रशांत किशोर ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. पटना में कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती की मौजूदगी में उन्होंने तरारी सीट के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारी एसके सिंह के नाम की घोषणा की थी, जबकि गया में बेलागंज सीट के लिए खिलाफत हुसैन और इमामगंज सीट के लिए डॉ. जितेंद्र पासवान की उम्मीदवारी का ऐलान किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments