HomeBiharखुशखबरी ! बिहार में बनेंगे ये 4 स्टेट हाइवे, कवर करेंगे 204...

खुशखबरी ! बिहार में बनेंगे ये 4 स्टेट हाइवे, कवर करेंगे 204 KM, खर्च होंगे 2000 करोड़

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 2000 करोड़ की लागत से चार स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने चारो स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. स्टेट हाईवे पर पुल-पुलिया और बाईपास का भी निर्माण होगा. जल संसाधन विभाग से भी अनुमति ली जाएगी. चारो स्टेट हाईवे का निर्माण बिहार राजपथ विकास निगम कराएगा. संबंधित एजेंसी को मेंटेनेंस की भी जिम्मेदारी दी जाएगी.

पथ निर्माण विभाग ने जिन चार परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है. उसमें 204 किलोमीटर कवर होंगे. इसकी लागत 2000 हजार करोड़ रुपये होगी. ऐसे में आइये हम आपको एक-एक कर सभी परियोजनाओं के बारे में बताते हैं.

  1. छपरा मांझी दरौली गुठनी की मंजूरी दी गई है. 72.18 किलोमीटर लंबी इस सड़क में पुल-पुलिया, रेलवे अंडरपास और बाईपास का निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 701 करोड़ 25 लाख 89000 की राशि खर्च होगी.

2. बनगंगा जेठियन गहलोर भिंडस 41.25 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर 361 करोड़ 32 लाख 55000 रुपये खर्च होने की उम्मीद है.

3. धौरैया इंग्लिश मोर असरगंज 58.47 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर पुल-पुलिया, आरओबी और बाईपास का निर्माण होगा. इसमें 650 करोड़ 50 लाख 98 हजार रुपये की राशि खर्च होगी.

4 आरा एकौना खेरा सहार पथ 32.26 किलोमीटर की लंबाई में बनेगा. इस पर 373 करोड़ 56 लाख की राशि खर्च होगी.
पथ निर्माण विभाग की स्वीकृति के बाद अब चारों राजकीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान पॉल पुलियों के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग से भी अनुमति ली जाएगी चारों पाठ का निर्माण बिहार राजपथ विकास निगम करेगा मेंटेनेंस का काम भी निर्माण करने वाली एजेंसी को ही दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments