HomeBiharमैसूर-दरभंगा रेल हादसा, सभी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर...

मैसूर-दरभंगा रेल हादसा, सभी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा के बाद से बिहार की चिंता बढ़ गयी है. दरभंगा जंक्शन पर हेल्प डेस्क सेवा शुरू की गयी है. यहां लोग सभी तरह की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए प्रबंधन की ओर से फोन नंबर जारी किया गया है. दरभंगा जंक्शन की ओर से 8210335395 तथा 06272234131 नंबर जारी किया गया है, जहां संपर्क किया जा सकता है. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.

बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई के पोन्नेरी कवरप्पेट्टई स्टेशन से गुड्डूर के बीच मैसूर दरभंगा 12578 ट्रेन हादसे शिकार हुई. ट्रेन एक मालगाड़ी से आकर टकरा गयी. इस घटना में ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गयी. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जो तस्वीर सामने आयी है वह सच में डराने वाली तस्वीर है. घटनास्थल पर ट्रेन की बोगी पटरी के आसपास क्षतिग्रस्त है

सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस जो 11 अक्टूबर 2024 को रात 08.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. फंसे हुए यात्रियों को बसों द्वारा पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल द्वारा चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया. सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें भोजन के पैकेट और पानी दिया गया है. अरक्कोणम, रेनिगुंटा और गुडूर होते हुए दरभंगा जाने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में बैठाया गया. स्पेशल ट्रेन 04.45 बजे रवाना हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments