HomeBiharNIA का डीएसपी 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार, मनोरमा देवी से जुड़ा...

NIA का डीएसपी 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार, मनोरमा देवी से जुड़ा है मामला

लाइव सिटीज, पटना: एनआईए के पटना ब्रांच के सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो सहयोगियों को सीबीआई और एनआईए की टीम ने 20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई को डीएसपी की शिकायत जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है

कुछ दिन पहले रॉकी यादव की कंपनी और ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की थी. इस दौरान डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. उस केस के जांच पदाधिकारी सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह थे. इसी मामले मे वे अपने एजेंट के माध्यम से घुस ले रहे थे. जिसके बाद सीबीआई ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी और उसके दो एजेंट के साथ मिलकर एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया

दरअसल एनआईए के आधिकारिक बयान के अनुसार आरोपी की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. पूरे मामले में बताया गया कि सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी. रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की पटना शाखा के जांच अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments