HomeBiharबिहार पुलिसकर्मियों की 5 से 16 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां रद्द, PHQ...

बिहार पुलिसकर्मियों की 5 से 16 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां रद्द, PHQ ने जारी किया निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: आगामी पर्व-त्योहारों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए 5 से 16 अक्टूबर तक बिहार पुलिस के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है.

दरअसल 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. दिनांक 11 अक्टूबर को महानवमी के साथ नवरात्रा का अनुष्ठान संपन्न होगा तो उसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. नवरात्र में राजधानी पटना सहित सभी बड़े-छोटे शहरों में बड़ी संख्या में दुर्गा-प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. इस दौरान दुर्गा-प्रतिमाओं के पूजन-दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है.

दुर्गा पूजा के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में किसी किस्म की कोई परेशानी न हो और व्रत-त्योहार को लेकर किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो इसको बिहार पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया गया है. हालांकि विशेष परिस्थिति होने पर छुट्टी दी जा सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments