HomeBiharबिहार में बाढ़ के बीच बारिश को लेकर चेतावनी, बंगाल की खाड़ी...

बिहार में बाढ़ के बीच बारिश को लेकर चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में हलचल बनेगी आफत

बिहार में कभी गर्मी तो कभी बारिश, इस तरह का मौसम बदल रहा है. मानसून की विदाई के बाद फिलहाल लोग गर्मी से परेशान हैं. इन लोगों को बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है लेकिन राज्य के 12 जिलों में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए टेंशन बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

रविवार को मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया. इसके अनुसार 26 तारीख तक राज्य में कहीं भी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है लेकिन वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जरूर दिख रही है. वहीं 27 से 29 सितंबर तक यानि तीन दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

27 से 28 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में भारी बारिश होगी. वहीं 28 से 29 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण के साथ-साथ बक्सर और भोजपुर में भी भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments