HomeBiharआंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, कैंपस...

आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, कैंपस में छात्रों का भारी बवाल

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना एनआईटी की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वह बीटेक (कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक) सेकेंड ईयर की छात्रा थी. उसने ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बाद कैंपस में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज, परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

मृतका की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की पल्लवी रेड्डी के रूप में हुई है. पटना सिटी एसपी (वेस्ट) शरथ आरएस ने बताया कि “20 सितंबर को रात 10:30 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि बिहटा एनआईटी कैंपस के हॉस्टल में एक विद्यार्थी ने आत्महत्या की है. जिस कमरे में लाश मिली है, उसकी तलाशी ली जा रही है. एफएसएल टीम को बुला लिया गया है. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गयी है

घटना बिहटा के सिकंदरपुर स्थित निर्माणधीन एनआईटी कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल की है. छात्रा पल्लवी रेड्डी के आत्महत्या करने की खबर मिलते ही छात्रों ने इसकी जानकारी सबसे पहले कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. हालांकि इसके बाद स्टूडेंट उग्र हो गए. देर रात सभी छात्र-छात्राएं अपने हॉस्टल से बाहर निकल आए और कैंपस में जमकर हंगामा और नारेबाजी की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments