HomeBiharमंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, नीतीश...

मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित लिखी गई पुस्तक ‘‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’’ भेंट की

लाइव सिटीज, पटना : अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार ने आज नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात कर देश के प्रबुद्धजनों और विशेषज्ञों से विचार-विमर्श के उपरांत उनकी अध्यक्षता में ‘‘वन नेशन – वन इलेक्शन’’ की रिपोर्ट ससमय प्रस्तुत करने के लिए उन्हें बधाई दी।

इस स्नेहिल मुलाकात के दौरान अशोक चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’’ भेंट की।

चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी माननीय मंत्री ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, भारत सरकार से भी स्नेहिल मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अशोक चौधरी ने उन्हें राज्य में पीएमजीएसवाई (PMGSY) के अंतर्गत निर्मित सड़कों के मरम्मत व नवीनीकरण तथा छूटे हुए बसावटों में नए सड़कों के निर्माण की जरूरतों से अवगत कराया गया।

इसके साथ ही, पिछले दिनों कुछ नदियों के धार बदलने के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुलों एवं नए पुलों के निर्माण से संबंधित मांगें भी उनके समक्ष रखते हुए यह उम्मीद जताया है कि माननीय चौहान जी इस आग्रह पर शीघ्र ही ध्यान देंगे और बिहारवासियों के हित में सकारात्मक निर्णय लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments