लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की विदाई को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य के 22 जिलों में बारिश को लेकर संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की दोपहर तक इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन के आसार हैं. इन 22 जिलों में येलो अलर्ट है.
बारिश वाले 22 जिलों में जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और दरभंगा शामिल है. इन जिलों में तेज गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना होगी.
मौसम में बदलाव के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली. अररिया का फारबिसगंज शहर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सुपौल, सहरसा के अगवनपुर, नवादा, पूर्णिया और किशनगंज जिले के तापमान में कोई गिरावट नहीं आयी.