HomeBiharआज से बिहार में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट...

आज से बिहार में तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट 

लाइव सिटीज, पटना: मानसून की विदाई के कारण बिहार में मौसम बदलने वाला है. एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभान केंद्र पटना की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है. बिहार के नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जिलों में शुक्रवार को मध्यम से भारी दर्जे की बारिश होगी. भारी बारिश और वज्रपात को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 14 और 15 सितंबर को भी बारिश की संभावना है.

14 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर में बारिश होगी. 15 सितंबर को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और मुंगेर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. इन जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments