HomeBiharसिपाही से दारोगा तक थाना परिसर में ही रहेंगे, सरकार उपलब्ध कराएगी...

सिपाही से दारोगा तक थाना परिसर में ही रहेंगे, सरकार उपलब्ध कराएगी फ्लैट, पढ़ें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: सिपाही से लेकर दारोगा रैंक तक के पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था जल्द ही थाना परिसर में ही होगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद इस दिशा में काम शुरू हो गया है।

सिपाहियों के लिए जहां नए थाना भवनों ही पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दारोगा व थानेदार रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के लिए थाना परिसर या उसके आसपास वन बीएचके फ्लैट की तरह आवास की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जमीन चिह्नित करने को कहा गया है।

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा राज्य में 9500 से अधिक सिपाहियों के रहने के लिए बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें करीब 27 हजार सिपाहियों के रहने के लिए 300 से अधिक भवन तैयार किए जा चुके हैं। शेष का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी बैरक का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए करीब 600 थानों को चिह्नित किया गया है। थाने में महिला पुलिसकर्मियों की क्षमता के अनुसार बैरक का निर्माण कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments