HomeBiharBPSC 70वीं में होगी 1500 पदों पर भर्ती: सबसे ज्यादा RDO की...

BPSC 70वीं में होगी 1500 पदों पर भर्ती: सबसे ज्यादा RDO की 393 पोस्ट, पढ़ें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली जाने वाली 70वीं कंबाइंड परीक्षा में इस बार पिछले 5 सालों में सबसे बड़ी वैकेंसी निकलने जा रही है। इसमें 1500 से भी ज्यादा पद होने की संभावना है। 15 सितंबर से पहले इसको लेकर विज्ञापन जारी किया जाएगा। अब तक आयोग को 800 से ज्यादा रिक्तियां अलग-अलग विभागों से मिल चुकी हैं। इस बार की वैकेंसी में सबसे ज्यादा SDM और DSP के पदों के लिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने 800 से ज्यादा रिक्त पदों की संख्या बीपीएससी को भेज दी है। विभागीय सूत्रों की माने तो अभी 700 से अधिक और रिक्तियां आयोग को भेजी जाएंगी। ऐसे में इस बार 1500 से अधिक रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकल सकती है।

पहले जो वैकेंसी विभाग की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को मिली थी। वह 65% आरक्षण के हिसाब से बनकर आई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण को रद्द कर दिया। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया। शीर्ष अदालत ने भी हाईकोर्ट के फैसले को नहीं बदला। आगे कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments