लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू प्रसाद यादव हेल्थ चेकअप कराने के बाद सोमवार को सिंगापुर से पटना लौट आए। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर से पटना लौट आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने लालू का स्वागत किया।
बता दें कि लालू यादव का 5 दिसंबर 2022 को किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ था। जिसके बाद लालू यादव 11 फरवरी 2023 को भारत आ गए थे। लगभग 2 महीने तक दिल्ली में रहने के बाद वह पटना आए थे. बीच-बीच में वह दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन लगातार वह पटना में रहे हैं उनकी तबीयत में भी काफी सुधार हो चुकी है यही कारण है कि वह बिहार की राजनीति में अभी तक सक्रिय रूप से हैं।
बता दें कि सिंगापुर में ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं। लालू यादव पिछले 10 दिनों से रोहिणी आचार्य के पास थे। मालूम हो कि रोहिणी आचार्य ने ही लालू यादव को अपनी किडनी दी थी। लालू यादव 17 अगस्त को पटना से दिल्ली गए थे। कुछ दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव राबड़ी देवी के साथ 21 अगस्त को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे।