HomeBiharआरक्षण पर फिर से बमके मांझी, चिराग पासवान को बोले- पूरे इंडिया...

आरक्षण पर फिर से बमके मांझी, चिराग पासवान को बोले- पूरे इंडिया की राजनीति नहीं कर रहे…

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर चिराग पासवान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि चिराग पासवान सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए गए वर्गीकरण के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. एक चिराग पासवान ही राजनीति नहीं कर रहे हैं. यहां भी 18 जातियों के 3000 लोग आए थे. वे हमसे मिले. आने वाले समय में आप देखेंगे कि इन 18 जातियों के कितने लोग इस समय पढ़ाई कर रहे हैं.

जीतनराम मांझी ने कहा कि इनका वर्गीकरण होना चाहिए. एक व्यक्ति सभी तरह के लाभ ले रहा है और दूसरा व्यक्ति क्लर्क और चपरासी बनकर संतुष्ट है. ऐसा कब तक चलेगा? वह कोई भी आदमी अकेले मलीदा क्यों खाएगा? सभी लोगों को उसका फायदा मिलाना चाहिए.

चिराग पासवान के सांसदों के टूट की आशंका पर जीतन राम मांझी ने कहा कि यह तो समय बताएगा इस पर मैं नहीं कुछ कह सकता हूं. असम में नमाज के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के ब्रेक को खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह किसी प्रदेश का मामला है जब राष्ट्रीय स्तर पर मामला आएगा तब हम लोग देखेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments