HomeBiharप्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, हमारी सरकार बनी तो...बच्चों को प्राइवेट स्कूल...

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, हमारी सरकार बनी तो…बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए पैसा देंगे

लाइव सिटीज, पटना: जनसुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 साल से कम के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च जिसमें उनकी किताबें से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चों के लिए मुफ्त कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी. प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे. इस तरह की व्यवस्था पूरे देश के किसी भी राज्य में अभी तक नहीं है. 

उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर वर्ष 50 हज़ार करोड़ खर्च कर रही है, पर आप ही बताइए की उन 50 हज़ार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? लेकिन हमारा यह संकल्प है की हम इन्हीं 50 हज़ार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके आपके बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराएंगे ताकि 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments