HomeBiharबिहार में एक दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए...

बिहार में एक दर्जन IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए डीडीसी नियुक्त

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस का तबादला किया। 14 आईएएस का ट्रांसफर हुआ है। इसमें 11 जिलों में नए डीडीसी भेजे गए हैं। जबकि, 3 आईएस नगर निगम में कमिश्नर बनाए गए हैं। वहीं, सरकार ने 11 आईएएस अफसरों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में भी रखा है। सामान्य प्रशासन ने बुधवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी की है। वहीं, पटना में सिपाही से लाठी खाने वाले एसडीएम कुंडलिक खांडेकर का भी तबादला कर दिया गया है।

समान प्रशासन विभाग में छपरा के नगर आयुक्त सुमित कुमार को ट्रांसफर करते हुए पश्चिम चंपारण का डीसीसी बनाया है। यह 2019 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं । खगड़ियां डीडीसी प्रीति को भागलपुर नगर आयुक्त के रूप में तैनात किया है। यह 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं। मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त के आईएएस नवीन कुमार को गया डीडीसी बनाया गया है।

  • पटना सदर एसडीओ कुंडलिक खांडेकर को नालंदा डीसीसी बनाया गया है।
  • सासाराम नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को छपरा डीसी के रूप में पदस्थापित किया गया है। यह भी 2019 बैच के अफसर हैं।
  • भोजपुरी डीडीसी विक्रम वरकर को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है यह भी 2019 बैच के ऑफिसर हैं।
  • छपरा के डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा भेजा गया है। नवादा डीडीसी के रूप में अपना योगदान देंगे। यह भी 2019 बैच के ऑफिसर हैं।
  • नवादा डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नगर आयुक्त बनाया गया है। यह भी 2019 बैच के ऑफिसर हैं।
  • मोतिहारी एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर डीडीसी के रूप में तैनात किया गया है। यह 2020 बैच के ऑफिसर हैं।
  • नालंदा एसडीओ अभिषेक पलासिया को खगड़िया डीसीसी के रूप में पोस्टिंग की गई है। यह भी 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं।

वैशाली एसडीओ चंद्रमा अन्नी को पूर्णिया डीसीसी बनाया गया है। चंद्रमा अन्नी 2020 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

  • दानापुर एसडीओ प्रदीप सिंह को भागलपुर नगर आयुक्त के रूप में प्रतिस्थापित किया गया है। प्रदीप सिंह 2020 बैच के आईएएस अफसर हैं।
  • सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक को गोपालगंज डीसीसी बनाया गया है। कुमार विवेक 2020 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं।

बिहार सरकार ने 11 आईएएस अफसर को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा है। इन्हें जल्द ही नई जिम्मेदारी छपी जाएगी। पटना सिटी के एसडीओ गुंजन सिंह, भागलपुर डीसीसी कुमार अनुराग, बेतिया डीसीसी प्रतिभा रानी, पूर्णिया डीसीसी साहिल, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, मुंगेर नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, नालंदा नगर आयुक्त शेखर आनंद, गोपालगंज डीसीसी अभिषेक रंजन, गया डीसीसी विनोद दूहन, नालंदा डीसीसी वैभव श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर डीसीसी आशुतोष द्विवेदी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments