HomeBiharराज्यसभा उपचुनाव के लिए उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने भरा नामांकन,...

राज्यसभा उपचुनाव के लिए उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने भरा नामांकन, निर्विरोध चयन तय

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राज्यसभा की दो खाली हुई सीटों पर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बीजेपी उम्मीदवार मनन कुमार मिश्र ने नॉमिनेशन किया. खाली हुई राज्यसभा की सीटों में से एक आरजेडी की सीट है तो दूसरी बीजेपी की.

नॉमिनेशन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. एनडीए के दोनों उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना तय है.

लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती सांसद चुनी गईं हैं, वहीं नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर सांसद बने हैं. इसी कारण दोनों सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मीसा भारती की सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. वहीं दूसरी सीट विवेक ठाकुर की सीट पर बीजेपी कोटे से वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र ने पर्चा भरा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments