HomeBiharराजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दाखिल...

राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने दाखिल की पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट

लाइव सिटीज, पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया है। जिसमें 11 आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं।

इसमें 96 दस्तावेज भी हैं। अदालत ने आरोप पत्र और दस्तावेजों की जांच के लिए मामले को 13 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है। इसके बाद से लालू -तेजस्वी की टेंशन बढ़ सकती है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी। 

दरअसल, पूरा मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है। जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाई। सीबीआइ ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments