लाइव सिटीज, झारखंड: रेल हादसा हुआ है. हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होगी. हादसा चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच में यह हादसा हुआ है. दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि मंगलवार सुबह 4.15 बजे के आस-पास हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां बेपटरी हुई हैं. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी. वहीं प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया. जिसके बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया. सभी रेलकर्मी और अधिकारियों को लेकर आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है. इस दुर्घटना में ट्रेन की 18 बोगी बेपटरी हो गई. कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है. जिसे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एवं खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जा रहा है. रेलवे के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला- खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं रेलवे के बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. रेलवे द्वारा फौरन राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
घटना के वक्त अधिकांश रेलयात्री सो रहे थे. जिनमें कुछ घटना के बाद बोगी से बाहर निकल गए. वहीं कुछ फंसे रहे. जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. फिलहाल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसे को लेकर जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल अलर्ट मोड में है. इमरजेंसी के बाहर दस बैड तैयार रखा गया है. हादसे के बाद से हावड़ा-मुंबई मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से ठप है.