HomeBiharपटना के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बोरिंग रोड इलाके में...

पटना के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, बोरिंग रोड इलाके में मची अफरा-तफरी

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके के एक अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर बाद भीषण आग से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम पांच ज्यादा गाड़ियां लेकर आग पर काबू पाने में जुटी है। 

आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। फौरान पाटलिपुत्र और एसकेपुरी थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। 

बताया जा रहा है यमुना अपार्टमेंट के पीछे पश्चिमी आनंद पूरी इलाके की गली नंबर 12-D स्थित सुपर सिटी इन्क्लेव बिल्डिंग में शनिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे भीषण आग लग गई। आग में फंसने के कारण युवती समेत चार लोग छत पर चढ़ गए। वह कूदकर दूसरे छत पर जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों को रेस्क्यू कर बचा लिया। कुछ लोग एसी ब्लास्ट करने की बात भी कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments