HomeBiharचिराग पासवान सुबह-सुबह सीएम नीतीश से क्यों मिलने पहुंच गए? केंद्रीय मंत्री...

चिराग पासवान सुबह-सुबह सीएम नीतीश से क्यों मिलने पहुंच गए? केंद्रीय मंत्री ने बताया सबकुछ

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार की नजदीकियां इन दिनों काफी बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सारे गिले शिकवे भुलाकर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. इसके बाद कई बार चिराग पासवान और सीएम की मुलाकात हुई थी.

वहीं, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रविवार की सुबह चिराग पासवान एक बार फिर कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश से मुलाकात की. इसमें चौकीदारों के मुद्दे और पुल के मुद्दे मुख्य रहे. इस मुलाकात को लेकर चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी पोस्ट किया है.

चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि ‘केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया

आगे उन्होंने मुद्दा उठाते हुए लिखा कि ‘वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्व की नियमावलीयों में संशोधन करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत के तहत दफादार/चौकीदार के आश्रितों के बहाली का प्रावधान करते हुए बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2014 का प्रावधान किया गया था, जिसके तहत 2023 तक दफादार/चौकीदार के आश्रितों की बहाली होती रही है. पूर्व से सेवानिवृत एवं सेवानिवृत होने वाले दफादारों/चौकीदारों के आश्रितों के बहाली तथा स्वेच्छिक सेवानिवृत के शेष आश्रितों को नियुक्ति पत्र अभी तक निर्गत नहीं किया गया है जबकि एक-दो जिलों में नई बहाली की प्रकिया को शुरू कर दी गई है जो चिंताजनक विषय है. मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मांग करती है कि इस प्रक्रिया को पूर्व की तरह ही पुनः बहाल किया जाए’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments