HomeBiharपेपर लीक के आरोपों पर बोले तेजस्वी यादव, मेरे PA-PS को बुलाकर...

पेपर लीक के आरोपों पर बोले तेजस्वी यादव, मेरे PA-PS को बुलाकर खुद पूछताछ कर लें सीएम नीतीश

लाइव सिटीज, पटना: NEET पेपर लीक कांड को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुद्दे को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे पीए और पीएस को बुलाकर खुद पूछताछ कर लें।

तेजस्वी ने कहा कि जितने भी बीजेपी शासित राज्य हैं, चाहे वह बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणी हो इन तीनों राज्यों मे पेपर लीक हुआ है। हमलोग ही नहीं बल्कि पूरा इंडी गठबंधन इस मुद्दे पर एक साथ हैं। हमलोग चाहते हैं कि नीट का जो पेपर लीक हुआ है इसको अविलंब रद्द किया जाए। पीएस पर लग रहे आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि राज्य और केंद्र में सरकार उन लोगों की है। जांच एजेंसिया भी उनकी ही हैं। मुख्यमंत्री मेरे पीए और पीएस को बुलाकार पूछताछ कर लें।

उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम जो सवाल उठा रहे हैं, ईओयू तो आजतक इस बात को कही नहीं है। ईओयू इन लोगों को रिपोर्ट करती है क्या? इन लोगों को तो कोई ज्ञान है नहीं, ऐसे ही कुछ का कुछ बोलते रहते हैं। जब अरेस्टिंग हुई थी हमलोग तब से ही आवाज उठा रहे हैं कि कार्रवाई करनी चाहिए। जिस इंजीनियर की बात ये लोग कर रहे हैं यही लोग उसे लेकर आए थे। इन लोगों को थोड़ा ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा जो पेपर लीक का किंगपिन है, उन लोगों से इस मुद्दे को डायवर्ट करना चाहते हैं। अमित आनंद, नीतीश कुमार, ये कौन लोग हैं। इनको ये लोग क्यों बचाना चाह रहे हैं। आखिर क्या कारण है कि मामले को डायवर्ट करने की कोशिश ये लोग कर रहे हैं। मामले को डायवर्ट करने के बजाए जो लोग भी दोषी हों उनको बुलाकार पूछने में क्या दिक्कत है। बुलाएं और गिरफ्तार करें, हमको क्या दिक्कत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments