लाइव सिटीज, पटना: विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यह सीट राजद के पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी के हटाए जाने के बाद खाली हुआ है जिस पर 12 जुलाई को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने आज इस सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आरजेडी ने इस सीट पर अपने नए चेहरे को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। यह सीट राजद के पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। रामबली चंद्रवंशी के हटने के बाद, राजद अब इस सीट पर नए उम्मीदवार की तलाश में है। पार्टी के अंतर्निहित विवाद के चलते, चंद्रवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राजद अब नए चेहरे को इस सीट पर लाने के लिए काम कर रही है।
चंद्रवंशी के इस्तीफे के पीछे उनके पार्टी से बयानों में विवाद और उनके प्रमुख नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ उनके बयानों का प्रभाव रहा। इसके बाद, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था, जिसे सभापति ने उनके प्रति पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते किया था।