HomeBiharनीतीश कुमार के 'पॉलिटिकल मूव' को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी का...

नीतीश कुमार के ‘पॉलिटिकल मूव’ को लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान… सब क्लियर कर दिया

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। कई नेताओं की आपस में बातचीत की खबरें सामने आने लगी हैं। इंडिया गठबंधन में हलचल के साथ एनडीए में हलचल तेज हो गई है। अमित शाह ने बिहार में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को फोन कर बधाई दी है। नेताओं के फोन करने का सिलसिला जारी है। उधर, रिजल्ट 400 पार के करीब नहीं पहुंचने को लेकर एनडीए नेता भी अपनी सियासी सेटिंग तय कर रहे हैं। उधर, बिहार में अच्छा परफॉर्म करने वाले चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा है कि एक बार फिर मोदी सरकार। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनेगी। बिहार में एलजेपी रामविलास ने अच्छा किया है।

उधर, विपक्षी इंडिया ब्लॉक की ओर से नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है। उसके बाद जेडीयू ने उस पर सफाई दी है। केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। नीतीश कुमार एनडीए में थे और एनडीए में रहेंगे। केसी त्यागी ने उन संभावना को खारिज किया है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं। उन्हें केंद्र में बड़ा पद ऑफर किया जा सकता है। इन सारे बयानों के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।

केसी त्यागी ने कहा कि उनकी (नीतीश कुमार) स्वास्थ्य को लेकर भी अतीत में कुछ टिप्पणियां की गई थी जो गलत थी। कल ही वो पीएम से मिलकर गए थे। उन्होंने चुनाव के दौरान ही साफ कर दिया था कि हम अब कहीं नहीं जाने वाले हैं। हम किसी भी ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हैं कि एनडीए का साथ छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही वो शख्स थे जो एनडीए के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। हमारा प्रदर्शन बहुत संतोषजनक रहा है और एनडीए से बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments