लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान खत्म होने के बाद चार जून यानी मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती होने जा रही है. नतीजों से एक दिन पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ है.
लोकसभा चुनाव पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
सीईसी ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में थे।