HomeBiharअंतिम चरण की वोटिंग से पहले चिराग पासवान का बड़ा हमला, लालू-तेजस्वी...

अंतिम चरण की वोटिंग से पहले चिराग पासवान का बड़ा हमला, लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी पर गरम, बीजेपी ने बैठक को बताया शो/क सभा

लाइव सिटीज, पटना: इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को खूब सुनाया. ‘इंडिया’ गठबंधन की एक जून की होने वाली बैठक पर चिराग पासवान ने कहा कि डिसाइड करेंगे किस किस के यहां मटन पार्टी होगी. ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को चिंता इसी बात कि है कैसे बनाते हैं? इसकी रेसिपी शेयर कर दीजिए. मछली हेलीकॉप्टर में कैसे दिखाई जाती है. इन लोगों के पास काम क्या है? इनके पास यही तो काम रह गया है. ऐसे में एक तारीख को बैठकर सब लोग डिसाइड करेंगे की चार तारीख के बाद किस-किस के यहां कौन-कौन भोज पर जाएगा. क्योंकि सरकार बनाने की चिंता से यह लोग मुक्त हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को ना इनको सरकार बनानी है ना देश चलाना है. प्रधानमंत्री जी तीसरी बात शपथ की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे में इन लोगों के पास फुर्सत के पल हैं. फुर्सत के पल को कैसे बिताएं? इसको लेकर जरूर एक तारीख को बैठक करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद स्मारक जाएंगे. इसको लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. इस पर चिराग पासवान ने कहा इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. देश के प्रधानमंत्री उनकी जानकारी का अधिकार बनता है. ऐसे में वह कहां जा रहे हैं? कहां नहीं जा रहे हैं? यह मीडिया पर चल रहा है. उसका प्रधानमंत्री से कोई लेना नहीं है. यह इन लोगों का इनसिक्योरिटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments