HomeBiharस्कूलों के समय को लेकर केके पाठक के नए आदेश, अब इतने...

स्कूलों के समय को लेकर केके पाठक के नए आदेश, अब इतने बजे पहुंचना होगा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से विभाग की ओर से जारी किए जा रहे नए-नए फरमान से शिक्षकों की रातों की नींद उड़ गई है. एक तरफ पहले से ही सुबह 6 बजे के समय को लेकर विवाद जारी था तो वहीं दूसरी ओर अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के विभाग से नया आदेश आ गया है जिससे खलबली मच गई है.

नए आदेश के अनुसार शिक्षकों को अब हर हाल में सुबह 5:45 बजे तक विद्यालय पहुंचना होगा. मुंगेर सहित कई अन्य जिलों के डीईओ ने इस संबंध में सोमवार (20 मई) को ही पत्र जारी किया है. नए पत्र में कहा गया है कि हर हाल में चेतना सत्र का संचालन सुबह 6 बजे करना है. इतना ही नहीं, विद्यालय पहुंचते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी. नोटकैम से एचएम ग्रुप में सुबह 06:05 बजे तक सेल्फी भेजनी होगी.

वहीं यह कार्य मिशन दक्ष की कक्षा लेने के बाद यानी दोपहर 1:30 बजे के बाद भी करनी होगी. पत्र में यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दोपहर 1:30 के बाद आया हुआ फोटो ही मान्य होगा. साथ ही कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय से फोटो प्रातः 6:05 बजे तथा दोबारा दोपहर 1:30 बजे नहीं आता है तो उस विद्यालय के प्रधान एवं सभी शिक्षक को बिना सूचना के अनुपस्थित मानकर उक्त दिवस की वेतन की कटौती कर ली जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments