लाइव सिटीज, पटना: छठे चरण के प्रचार के लिए कल से महज तीन ही दिन बचेंगे। ऐसे राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुट गई है। इस बार सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। छठे चरण के मतदान के दौरान 7 सीटों पर मतदान होंगे। अब तक अधिकतम 5 सीट पर ही मतदान हुए थे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के लिए भी चुनावी प्रचार की चुनौती बड़ी है।
बिहार में जहां छठे चरण के चुनावी प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों पर भी भारी दबाव है। बिहार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। लिहाजा हर सीट पर उनकी निगाह बनी हुई है। चार दिनों के भीतर सात लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करना राजनीतिक पार्टियों के लिए भी चुनौती है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 20 और 21 मई को बिहार के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद 21 मई को धुआंधार प्रचार करेंगे। पीएम मोदी 21 को बिहार में दो बड़ी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।