HomeBiharBihar Lok Sabha 5th Phase Voting: बिहार में 5 सीटों पर मतदान...

Bihar Lok Sabha 5th Phase Voting: बिहार में 5 सीटों पर मतदान जारी, वोटर्स में गजब का उत्साह

लाइव सिटीज, पटना: आज पांचवें चरण में बिहार में 5 सीटों पर मतदानहो रहे हैं. इन 5 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 4999627, महिला मतदाताओं की संख्या 4511259 और ट्रांसजेंडर की संख्या 300 है. 9436 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है.

पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर जिसमें सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर है. पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 74 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी है.

पांचवें चरण के मतदाताओं में 85 वर्ष से ऊपर और 100 वर्ष से ऊपर के भी मतदाता की संख्या अच्छी खासी है. PWD मतदाताओं की संख्या 82975 है. 85 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 86702 है. ओवर ऐज वोटर की संख्या 10 है. 100 वर्ष से ऊपर वोटरों की संख्या 3020 है. सर्विस वोटर की संख्या 18378 है. 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 126154 है. 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 19 लाख 87 हजार 622 है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments