लाइव सिटीज, पटना: छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर बाहुबली, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 15 दिन के पैरोल पर जेल से रिहा हुए हैं. रविवार की अहले सुबह 4:45 बजे वह पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले . जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
विधायक अनंत कुमार सिंह की बाढ़ में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह माला पहनकर स्वागत किया. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. पटना में बाहुबली आनंद सिंह के 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की खुशी में समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने खुशो की जाहिर की.
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद उनकी विधायकी भी चली गई थी. वह 2020 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी भी आरजेडी के सिंबल पर जीत गईं थी. हालांकि हाल में ही वह पाला बदलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चली गईं हैं. वहीं, सजा मिलने के बाद से अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब पैरोल मिलने के बाद वह 15 दिनों तक खुली आसमान में सांस ले पाएंगे.