HomeBiharलालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना, वो नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी आदि मुद्दे भूल...

लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना, वो नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी आदि मुद्दे भूल गए हैं

लाइव सिटीज, पटना: देश में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. दो चरण समाप्त हो चुके हैं और तीसरे की तैयारी हो रही है. कुल सात चरण में मतदान होना है. इस बीच एक तरफ नेता चुनावी सभा कर रहे हैं तो दूसरी ओर एक-दूसरे पर हमला भी कर रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस चुनाव में एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है

लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रणाम देशवासियों! हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताए जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे (favorite) शब्द हैं- पाकिस्तान, श्मशान, कब्रिस्तान, हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस.”

लालू यादव ने आगे लिखा, “ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो-चार नाम और बढ़ सकते हैं. नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments