लाइव सिटीज, पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया में जनसभा करेंगे। वे एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे। सभा बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सुबह 11:55 से शुरू होगी। सीएम नीतीश करीब एक घंटे तक पूर्णिया में रहेंगे। अपने संबोधन में सीएम नीतीश राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आएंगे, साथ ही महागठबंधन निशाने पर होगा।
जनसभा से सीएम नीतीश कुमार की कोशिश पिछड़ा -अति पिछड़ा, दलित-महादलित, सवर्ण, मुस्लिम, महिला और युवा वोटरों को साधने की होगी। वे इन वोटरों को गोलबंद करते हुए एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में वोटिंग की अपील करते नजर आएंगे।
इसके बाद सीएम नीतीश कल यानी 21 अप्रैल को दोपहर के 3:30 बजे से शाम के 5 तक कोढ़ा विधानसभा के नरहिया पोठिया बाजार से फलका बाजार तक 12 किलोमीटर लंबी रोड शो करेंगे। इधर, बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सीएम की जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।