HomeBiharबिहार के 14 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, इन...

बिहार के 14 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. यहां के लोग मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं. प्रदेश का तापमान 40°C के पार चला गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने आने वाले 21 अप्रैल तक 14 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं चार जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी

मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 22 अप्रैल तक बिहार के 14 जिलों में लू चलेगी. सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, पश्चिम-चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज और बांका जिलों के एक या दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) जैसी स्थिति रहने की संभावना है. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश हो सकती है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि ‘बिहार में इन दिनों शुष्क उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में हीट वेव जैसी स्थिति रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 26 से 28 किमी प्रति घंटा रहेगी.’ मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधिय

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments