लाइव सिटीज , पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र सीटको हॉट सीट माना जाता है. वर्ष 2009 के बाद अस्तित्व में आया पाटलिपुत्र शुरू से ही हॉट सीट रहा है. कभी आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव इस सीट से अपना भाग्य आजमा चुके हैं. जहां पर डॉ रंजन प्रसाद ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. 2014 और 2019 में उनकी बेटी मीसा भारती को भी बीजेपी कैंडिडेट रामकृपाल यादव के हाथों मात मिल चुकी है. अब तीसरी बार भी वह मैदान में हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा आरजेडी का ही वर्चस्व रहा है. ऐसे में जब आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती मसौढ़ी पहुंचीं तो पभेडी मोड़ के पास उनका जोरदार स्वागत हुआ और 21 बुलडोजर से फूलों की बरसात की गई. आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आमलोग भी मीसा को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
मीसा भारती ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान खतरे में है. सिर्फ धर्म की आड़ में एक-दूसरे को लड़वा कर वोट लेने के लिए जरूरी मुद्दों को गौण किया जा रहा है. इस देश में महंगाई-बेरोजगारी जैसे कई गंभीर समस्याएं हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. ऐसे में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का उलाहना देने वाले बीजेपी के लोग खुद इसमें आकंठ में डूबे हुए हैं, जनता इस बार जवाब देगी.