HomeBiharकेके पाठक पर गजब भड़के गिरिराज सिंह, खुली चुनौती दे डाली..भुगतना पड़ेगा,...

केके पाठक पर गजब भड़के गिरिराज सिंह, खुली चुनौती दे डाली..भुगतना पड़ेगा, नीतीश लेंगे फैसला?

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्र गिरिराज सिंह अपनी ही सरकार पर आक्रामक मूड में दिखे. दरअसल बिहार में बीते सोमवार (25 मार्च) को सरकारी स्कूल खुले हुए थे. शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा था. 25 से 30 मार्च तक बिहार में करीब 19000 शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग दी जा रही है. इन 19 हजार शिक्षकों की होली की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अब गिरिराज सिंह शिक्षकों के समर्थन में दिख रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पूरे मामले पर शिक्षा विभाग पर हमला किया है. मंगलवार को उन्होंने एक पर वीडियो बयान पोस्ट किया. कहा कि शिक्षक हमारे परिवार के ही हैं और किसी न किसी धर्म को मानने वाले हैं, लेकिन जो सनातन धर्म को मानने वाले शिक्षक हैं उनके लिए होली एक अहम त्योहार है. शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया गया है. शिक्षकों को डराया और धमकाया जा रहा है. यह ठीक नहीं है.

गिरिराज सिंह ने कहा, “निरंकुश शासक, प्रशासक समाज के हित में नहीं होता. शिक्षकों और उनके परिजनों से मैं कहना चाहता हूं कि आप जहां भी हैं निराश मत होइए. हम लोग आपके साथ खड़े हैं. उन लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा जो शिक्षकों के साथ ऐसा कर रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments