लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी एक दूसरे में सेंधमारी कर रही है. अब बीमा भारती ने जदयू से इस्तीफा देने के बाद राजद की सदस्यता ले ली है. इधर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने घोषणा की है कि वे पूर्णिया किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. आखिर पप्पू यादव के क्या मायने हैं आइए जानते हैं.
दरअसल, बीमा भारती के राजद में शामिल हो गई है. पूर्णिया लोकसभा सीट से लालू यादव उतार सकते हैं. पप्पू यादव को यही डर है कि अगर बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ती है तो उनके लिए समस्या हो जाएगी. इसलिए उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि बीमा भारती जदयू से इस्तीफा दे दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है. उन्होंने लिखा “मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे”
19 मार्च की रात पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात के बाद पूर्णिया से चुनाव लड़ने का मान बनाया था. इसके अगले दिन ही 20 मार्च को उन्होंने जाप पार्टी को कांग्रेस में विलय कर दिया. कांग्रेस से पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं इसी बीच इस तरह की घोषणा करने का मतबल साफ है कि बीमा भारती पूर्णिया से चुनाव लड़ने जा रही है.