लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 12वीं की रिजल्ट जारी कर दी. इस रिजल्ट को समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर किशोर ने किया. देश में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है. जारी रिजल्ट में कॉमर्स स्ट्रीम से प्रिया कुमारी ने टॉप किया है. प्रिया को 95.60 प्रतिशत अंक मिला है.
इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाना होगा.इसके बाद स्टूडेंट्स को सिर्फ अपना रोल नंबर और रोल डालना होगा और एक क्लिक में परीक्षा के नतीजे आपकी कंप्यूटर स्क्रिन पर उपलब्ध हो जाएंगे.