लाइव सिटीज, पटना: कॉलेज से स्कूल में ट्रांसफर के विरोध में राजधानी पटना की सड़कों पर छात्राओं का हुजूम उमड़ पड़ा. छात्राओं ने सरकार से तत्काल इस आदेश को वापस लेने की मांग की. इस आदेश के खिलाफ छात्राओं ने पटना के बीजेपी और जेडीयू ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया और आदेश वापस नहीं लेने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली.
दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से 11वीं के छात्रों को कॉलेज की बजाय 10+2 स्कूल में एडमिशन लेने के निर्देश दिए गये हैं. इस निर्देश का छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्राओं ने वी वांट जस्टिस के नारे के साथ राजधानी की सड़कों पर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की है.
छात्राओं का कहना है कि जो छात्रा पहले से ही कॉलेज में एडमिशन ले चुकी हैं वो बीच में स्कूल में कैसे एडमिशन ले सकती हैं. जेडी विमेंस कॉलेज की छात्रा शोभा कुमारी का कहना है कि “हम जेडी विमेंस कॉलेज में पढ़ रहे हैं और अभी हमें कहा जा रहा है कि विद्यालय में जाकर पढ़ाई करो. यह कहां तक उचित है हमें न्याय चाहिए.”