HomeBiharBPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक के 270 आरोपियों की देर रात पटना...

BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक के 270 आरोपियों की देर रात पटना कोर्ट में पेशी, जेल भेजे गए सभी

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी टीआरई 3 पेपर लीक केस को लेकर शनिवार देर रात तक पटना सिविल कोर्ट खुला रहा. TRE 3.0 के सॉल्वर गैंग और पकड़े गए 270 संदिग्धों को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. हजारीबाग से लाकर पहले ईओयू की टीम ने उनसे पूछताछ की और उसके बाद रात के अंधेरे में पटना सिविल कोर्ट लाया गया. देर रात सभी की पेशी एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई. पेशी के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है. इस दौरान पटना सिविल कोर्ट परिसर में काफी संख्या में विशेष पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

270 संदिग्धों की पेशी के दौरान सिविल कोर्ट परिसर के बाहर पकड़े गए शिक्षक अभ्यर्थियों के परिजन भी काफी संख्या में मौजूद रहे. परिजन मीडिया से कोई भी बात बताने से बचते नजर आए और काफी परेशान दिखे. वहीं पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिकेष नारायण सिन्हा ने बताया कि पेपर लीक से जुड़े मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

आर्थिक अपराधी इकाई की ओर से जानकारी दी गई है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE-3.0 के लिए 15 मार्च 2024 को परीक्षा का अयोजन किया गया था. इस संबंध में 13 मार्च को बिहार आर्थिक अपराध इकाई को कई सूत्रों से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर मुहैया कराने के एवज में दस-दस लाख रुपये अभियुक्तों द्वारा लिया जा रहा है. इस संबंध में जांच के लिए ईओयू पटना ने 14 मार्च को एक विशेष टीम गठित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments