लाइव सिटीज, पटना: देशभर में CAA लागू हो गया है। इसपर जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि विपक्ष का विरोध करने का काम है लेकिन विरोध करने का कोई आधार होना चाहिए।
ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून बना, पार्लियामेंट से पास हुआ, राष्ट्रपति का दस्तखत हुआ। अगर कानून बना और लागू हुआ तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से कोई अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के लोग, गैर मुस्लिम और सिख समाज के लोग रह रहे हैं, वहां अल्पसंख्यक हैं। उनके न्याय के लिए अगर कोई कानून बना है तो इसमें शोर मचाने की क्या बात है। इस देश में रहने वालों पर कहां ये लागू होता है।
वहीं, AIMIM द्वारा 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर ललन सिंह ने कहा कि इसमें क्या खास बात हैं। ओवैसी की पार्टी है, वे अपने प्रत्याशियों को खड़ा कर रहे हैं तो करने दीजिए। वहीं, चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी पर ललन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले पर उनलोगों से बातें कर रहा है।