HomeBiharपप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- 'महागठबंधन की तरफ...

पप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- ‘महागठबंधन की तरफ से लड़ना चाहता हूं MP चुनाव’

लाइव सिटीज, पुर्णिया: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है. इस बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी शनिवार को पूर्णिया में चुनावी हुंकार भरी. उन्होंने महारौली का आयोजन कर लोगों के बीच पीएम और सीएम पर जमकर हमला बोला

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पप्पू यादव द्वारा महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग हजारों की सख्या में भीड़ उमड़ी. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर जनता उन्हें पूर्णिया का सांसद बनती है तो 6 महीनों में ही जिले में विकास दिखने लगेगा. अगर नहीं दिख तो वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि पप्पू का मतलब लोगों का साथ देना, सुख-दुख में खड़ा होना है.

पप्पू यादव ने कहा कि मेरी दिल से इच्छा है कि मैं महागठबंधन की तरफ से चुनाव में खड़ा हूं. लेकिन इसके लिए मझे पूर्णिया की सीट से समझौता करना पड़ेगा, जो मैं कूरूंगा नहीं. मुझे मरना पसंद है मगर पूर्णिया को छोड़ना नहीं. पप्पू नाम का मतलब हर वक्त में लोगों के साथ खड़ा होना होता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments