लाइव सिटीज, भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़बोले जेडीयू (JDU) के गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं एक बार फिर उन्होंने कई मुद्दों पर विवादित दिया. एक तरफ जहां नवगछिया के एसपी पुरन झा पर बरसते दिखे तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की मिली भगत से शराब की तस्करी की भी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा में हर समय 24 घंटे पिस्टल अपने कमर में रखता हूं. मेरे सामने कोई अपराधी आएगा तो मैं उसे छोड़ने वाला नहीं हूं. मैं भी अपनी रक्षा में अपराधियों को ढेर कर दूंगा.
पुलिस पर मुझे विश्वास है, लेकिन उनके एक्शन मे आते-आते बहुत देर हो चुका रहेगा इसलिए मैं 24 घंटे अपने साथ अपनी रक्षा के लिए रिवाल्वर रखता हूं.
गोपाल मंडल ने नवगछिया के एसपी पूरन झा पर कड़े शब्दों में कहा कि नवगछिया के डीएसपी भले व्यक्ति हैं, लेकिन एसपी पूरन झा नाजायज व्यक्ति हैं. वह जातिवाद करते हैं. वह ब्राह्मणों को बचाने का काम करते हैं. उनके आने से अपराध का ग्राफ नवगछिया में बढ़ गया है. वह गलत मंसूबे के लोग हैं. ऐसे मनचले और गंदे विचार वाले एसपी को जल्द से जल्द नवगछिया से हटना चाहिए. पूरन झा के रहने से नवगछिया में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा और हत्याएं बढ़ती चली जाएंगी.
आगे उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार अभी सजग है. 7 वर्षों तक नवगछिया में शांति का माहौल था सारे हथियार में जंग लग गए थे जब से यह एसपी नवगछिया आए हैं तब से अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस प्रशासन अगर सतर्क हो जाए, सजग हो जाए तो अपराधी अपराध करने से पहले सोचेंगे. वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन पर तंज करते हुए कहा कि सभी चौकीदार और थानेदार के मार्फत से दारू मिल रही है. अगर वह सजग हो जाए तो शायद बिहार में दारू मिलना बंद हो जाए.