लाइव सिटीज, पटना: अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले जेडीयू के बड़बोले नेता विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि परिवारवाद को लेकर लालू यादव क्या बोलेंगे? लालू यादव खुद काफी सीधे हैं. छात्र जीवन में ही उनकी शादी कर दी गई. लालू यादव को विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने कई बच्चों को पैदा कर लिया. उन्होंने अपना फौज तैयार किया. इसमें दिक्कत किस बात की है? मेरे भी चार बच्चे हैं, जिसमें दो लड़का है और दो लड़की है, हो जाता है…इससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी क्यों होती है पता नहीं है
वहीं, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसा कोई सवाल मेरे से ना करें. कोई भी बिहार राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए 40 की 40 सीट से जीतेगी और भागलपुर से मैं चुनाव लडूंगा. कोई और भागलपुर से नहीं लड़ सकता है. भागलपुर में जेडीयू चुनाव लड़ेगी और इसका प्रतिनिधित्व मैं करूंगा.
आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव हम लोगों के आका हैं. बैकवर्ड जाति के वह मसीहा हैं. लालू यादव से मेरी बात होते रहती है. मेरे पैकेट में सिंबल रखा हुआ है. मुझे मालूम है कि कहां से और कैसे चुनाव लड़ना है.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद बाल नहीं काटने पर जेडीयू एमएलए ने कहा कि नरेंद्र मोदी बड़े नेता हैं. सभी की अपनी-अपनी सोच होती है, लेकिन हिंदू संस्कार-सभ्यता में अपने परिवार में किसी के देहांत के बाद बाल जरूर कटवाना चाहिए. नरेंद्र मोदी आरएसएस के लोग हैं. हो सकता है आरएसएस के लोग ऐसा नहीं करते होंगे, लेकिन हिंदूवादी तो करते हैं.