HomeBihar'चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…' पवन सिंह का आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने...

‘चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…’ पवन सिंह का आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. इसको लेकर पवन सिंह ने X पर पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने टिकट देने के लिए बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है और लिखा है कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं,पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा”…

बताया जा रहा है कि पवन सिंह बिहार के आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. इसको लेकर पवन सिंह कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे. उन्होंने कहा कि सबकी इच्छा होती है कि वो अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये लोकसभा का चुनाव है, हिंदुस्तान में आदमी कहीं से लड़ सकता है.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह फिलहाल आरा सीट से सांसद हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में बीजेपी ने आरा सीट के एक और दावेदार पवन सिंह को आसनसोल शिफ्ट करने की प्लानिंग की थी और टिकट का एलान भी कर दिया था, लेकिन अब पवन सिंह के इंकार के बाद बीजेपी के लिए नयी परेशानी खड़ी हो सकती है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments