लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव देर रात पटना की सड़कों पर उतरे। महागठबंधन की रैली में विभिन्न जिलों से पटना आ रहे आरजेडी समर्थकों से मिलकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें खबर मिली कि मरीन ड्राइव पर पुलिस नाकेबंदी में आरजेडी समर्थकों की गाड़ी रोकी जा रही है। तेजप्रताप तुरंत वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों को हड़का दिया। उन्होंने नाकाबंदी हटवाई और आरजेडी समर्थकों को बिना रुकावट के आगे जाने के लिए कहा।
तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। आरजेडी ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से महागठबंधन की जन विश्वास महारैली में अलग-अलग जिलों से आ रहे लोगों को रोका जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने शहर में कई जगह बैरिकेडिंग की। तेजप्रताप यादव देर रात मरीन ड्राइव पहुंचे और पुलिस की नाकाबंदी को हटवाया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे लोगों को क्यों रोका जा रहा है। जब पुलिसकर्मियों ने कहा कि वह ड्यूटी कर रहे हैं तो तेजप्रताप बोले फिर आपकी टोपी किधर है। टोपी क्यों नहीं लगाई हुई है। इसके बाद दो पुलिसकर्मी गाड़ी में जाकर अपनी टोपी लेकर आते हैं और लगाते हैं। पुलिस का दावा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान चल रहा है।