लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. इस बीच बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को एक बार फिर केके पाठक के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केके पाठक का कोई अधिकार नहीं है कि किसी भी विश्वविद्यालय के वीसी को बुलाकर बैठक करें. वह अधिकार सिर्फ महामहिम राज्यपाल को है. मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि केके पाठक बहुत ईमानदार हैं और दूसरी तरफ केके पाठक मुख्यमंत्री के आदेश को ही नहीं मान रहे हैं.
जब विपक्ष केके पाठक को लेकर सदन में आवाज उठाता है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों तरफ बोलते हैं ऐसा नहीं चल सकता क्योंकि मुख्यमंत्री को तय करना होगा कि केके पाठक की कार्यशैली कैसी है?