लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 500 से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। शिक्षा विभाग ने जिलों को इस संबंध में निर्देश दिया है। विभाग ने कहा कि राज्य में 582 ऐसे शिक्षक हैं, जो 6 महीने से ज्यादा समय से गायब हैं। इनमें से 13 शिक्षकों को ही बर्खास्त किया गया है, जबकि 10 टीचर निलंबित हुए हैं। विभाग ने कहा कि नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बनने जा रहे हैं। ऐसे भगोड़े शिक्षकों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। ताकि भगोड़े शिक्षक राज्यकर्मी न बन सकें।
शिक्षा विभाग स्कूलों से गायब नियोजित शिक्षकों के खिलाफ पूरे एक्शन के मूड में है। विभाग ने भगोड़े शिक्षकों को दो वर्गों में बांटा। एक वो जो 6 महीने से ज्यादा समय से गायब हैं, दूसरे वे जो 6 महीने से कम समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। 582 ऐसे नियोजित शिक्षक हैं, जो 6 महीने से ज्यादा समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो 2 साल से गायब हैं।