लाइव सिटीज, पटना: हाजीपुर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बस वाले रथ पर सवार होकर भोज में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, लेकिन लालू यादव का काफिला फंस गया. लालू यादव कई पूर्व मंत्री और पार्टी के बड़े नेता के साथ पार्टी नेता के घर भोज में शामिल होने के लिए पटना से हाजीपुर के लिए निकले थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूर पर श्रद्धांजलि सभा के तोरण द्वार गेट पर लालू यादव का रथ फंस गया. काफी देर तक लालू यादव की बस और पूरा काफिला रुका रहा. इसे निकालने के लिए पुलिस वाले और कार्यकर्ता भारी मशक्कत करते हुए दिखे.
लालू यादव का काफिला जब रास्ते में ही रुक गया तो स्थानीय कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा के लिए बनाए गए गेट को खोलना शुरू कर दिया. जल्दी जल्दी कार्यकर्ताओं ने गेट को ऊपर किया. इसके बाद लालू यादव का रथ आगे निकला. इस दौरान लालू यादव की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी मुस्तादी से तैनात रहे और किसी तरह लालू यादव की बस को आगे निकलने के लिए मशक्कत करते नजर आए.
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव हाजीपुर के जंदाहा दूलौर गांव में पहुंचे थे. अपनी पार्टी के बड़े नेता और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी के पिता सोनेलाल सहनी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.