लाइव सिटीज, पटना: बिहार के विभिन्न जिले के स्कूलों में शनिवार को फाइलेरियारोधी व कृमिरोधी दवा खाने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कई बच्चे बेहोश भी हो गए। बीमार बच्चों की संख्या पूरे राज्य में करीब दो हजार है। हालांकि इलाज के बाद सभी की तबीयत ठीक बतायी जा रही है।
दरअसल, शनिवार से बिहार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरू हुआ है, जिसमें बच्चों को उनके स्कूलों में दवा खिलाई गई। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि दवा बिल्कुल सुरक्षित है। घबराने की जरूरत नहीं है। दवा खाने के बाद माइक्रोफाइलेरिया के नष्ट होने से ऐसे लक्षण पैदा होते हैं।
हालांकि, फाइलेरिया के साथ कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खाने से शनिवार को सैकड़ों बच्चे बीमार हो गए। पेट दर्द, चक्कर और उल्टी की शिकायत से स्कूलों में अफरातफरी मच गई।बच्चों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, कुछ समय के उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सभी बच्चों की तबीयत ठीक बताई जा रही है।